जेएनयू में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ लगाए गए नारों का वीडियो वायरल होने के बाद विवाद तेज हो गया है। इस मामले में अब दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की तैयारी है। जेएनयू प्रशासन की ओर से शिकायत भेजे जाने के बाद पुलिस जांच आगे बढ़ा सकती है। बीजेपी ने नारों को आपत्तिजनक बताया है, जबकि छात्र संगठनों का कहना है कि यह वैचारिक विरोध था। अब यह मामला अभिव्यक्ति की आज़ादी और कानून व्यवस्था की बहस के केंद्र में आ गया है। जानिए इस पूरे मामले में आगे क्या कार्रवाई हो सकती है। <br /> <br />#JNU #JNUSlogans #ModiShah #DelhiPolice #CampusPolitics #BreakingNews #FreedomOfSpeech #IndianPolitics #JNUControversy #LatestNews<br /><br />~HT.408~
