कॉलेज के ट्रस्टी समेत दो पर रिश्वत लेने का आरोप, वॉचमेन तीन लाख की नगदी के साथ गिरफ्तार
2026-01-07 87 Dailymotion
Ahmedabad: शहर के गुलबाई टेकरा स्थित वेध श्री एमएम पटेल कॉलेज आफ एजुकेशन (पंकज विद्यालय कैंपस) में रिश्वत निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बुधवार को तीन लाख की रिश्वत लेते हुए वॉचमैन मुरली मनोहर झंडोल को रंगे हाथ गिरफ्तार किया।