मुंबई, महाराष्ट्र: एक्ट्रेस परख मदान ने IANS के साथ खास बातचीत में अपने अब तक के एक्टिंग करियर के बारे में विस्तार से बात की है। उन्होंने पर्दे पर निभाए अपने तमाम किरदारों की विशेषता के बारे में बात की है। साथ ही उन्होंने बताया कि बतौर एक्टर उन्हें हर तरह के रोल निभाना पसंद है, लेकिन ग्रे शेड रोल निभाना उन्हें सबसे ज्यादा पसंद है। साथ ही उन्होंने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आ रहे बदलावों को पॉजिटिव बताया है। उनका कहना है कि उनके समय पर सोशल मीडिया नहीं था, तब और अब में काफी बदलाव आ गए हैं। साथ ही परख मदान ने कहा कि आगे भी तमाम बदलाव आते रहेंगे। एक्ट्रेस ने अपनी इस खास बातचीत में तमाम सीरियल्स में आने वाले लीप गैप के साथ ही टीवी और फिल्म में एक्टिंग के बदलाव और वर्किंग घंटों के बारे में भी बात की है। इंटरव्यू के आखिर में उन्होंने अपने फैंस से उन्हें मिले प्यार के लिए धन्यवाद कहा है। साथ ही नए साल के मौके पर लोगों से खुश रहने और अपने खास लोगों को खुश करने की बात कही है।<br /><br />#ParakhMadan, #IANSInterview, #IndianActress, #ActingCareer, #EntertainmentIndustry, #TelevisionIndustry, #GreyShadeRoles, #TVSerials, #FilmAndTV, #IndustryChanges, #SocialMediaImpact, #WorkingHours, #ActorLife, #NewYearMessage, #GratefulToFans #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS<br />
