फर्जी सरकारी नौकरी घोटाले पर ED का बड़ा एक्शन सामने आया है।जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय ने पांच राज्यों में कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है। आरोप है कि एक संगठित गिरोह सरकारी नौकरियों का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहा था। <br /> <br />जांच एजेंसी के मुताबिक, यह घोटाला कई सरकारी विभागों से जुड़ा हो सकता है और इसमें बड़े पैमाने पर फर्जी दस्तावेज़ व पैसों के लेन-देन के सबूत मिले हैं। <br /> <br />फिलहाल कार्रवाई जारी है और मामले में और खुलासे और गिरफ्तारियां होने की संभावना जताई जा रही है। <br /> <br /> <br /> <br />#FakeJobScam #EDAction #GovernmentJobScam #BreakingNews #CrimeNewsIndia #EDRai #NationalNews<br /><br />~HT.410~ED.104~
