बिहार में बुर्का-हिजाब-हेलमेट पहनकर ज्वेलरी शॉप में एंट्री नहीं मिलेगी। लूटपाट को लेकर ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन ने नियम लागू किए हैं। अब राज्य की किसी भी ज्वेलरी दुकान में ग्राहक चेहरा ढककर अंदर नहीं जा सकेंगे। सुरक्षा को देखते हुए दुकानों में बुर्का, हिजाब, नकाब, घूंघट, हेलमेट या साफा पहनकर आने वालों की एंट्री बैन रहेगी। ये नियम व्यापारियों और ग्राहकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। लेकिन इस नियम को लेकर भी राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष इस नियम को बुर्के से जोड़ रहा है और सरकार पर हमलावर है।<br /><br />#hijabcontroversybihar, #aijgfsecurityrules, #jamaat-e-islamihind, #jewelryshoprobbery, #biharnews
