संगम की रेती पर इस बार आस्था के साथ विदेशी रंग भी देखने को मिल रहा है। पवित्र संगम में जहां देश-विदेश से आए श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं, वहीं नागा बाबाओं की परंपरागत छवि विदेशी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। इटली की लुक्रेजिया अपने पिता के साथ माघ मेले में पहुंचीं हैं। जहां उन्होंने साधु संतों के सानिध्य में बैठकर सनातन धर्म की परंपराओं, साधना, अखाड़ों की परंपरा, सनातन संस्कृति और आध्यात्मिक गहराइयों को समझा है।<br /><br />#MaghMela #Prayagraj #TriveniSangam #NagaSadhus #SpiritualIndia #SanatanDharma #IndianCulture #SpiritualTourism #CulturalExchange #FaithAndTradition #IncredibleIndia #GlobalSpirituality #IndiaSpiritual<br />
