अमेरिका और वेनेजुएला के बीच तनाव चरम पर है! ट्रंप ने वेनेजुएला पर दूसरी बार हमले की योजना रद्द कर दी है और कहा है कि वेनेजुएला सरकार ने नए सहयोग के संकेत दिए हैं, जिससे दूसरी लहर टाल दी गई है। यह सब तब हुआ जब अमेरिकी सेना ने पहले मादुरो और उनकी पत्नी को पकड़ लिया था और वेनेजुएला की तेल तथा आर्थिक नीतियों पर बड़ा प्रभाव डाला है। ट्रंप का बड़ा ऐलान अब दुनिया भर में बहस का विषय बन चुका है, क्या अमेरिका सच में शांति चाहता है या अपनी रणनीति बदल रहा है? जानिए पूरा विश्लेषण। <br /> <br />#TrumpVenezuela #USVenezuelaNews #MaduroCapture #TrumpAnnouncement #VenezuelaOil #USMilitary #InternationalPolitics #BreakingNews #GlobalConflict <br />
