<p>कश्मीर की सोजनी टोपी...जो इज्जत की निशानी हैं. जिन्हें बनाने के लिए खास हुनर की जरुरत पड़ती है. कश्मीरी लोग इस टोपी को बड़े नाज से पहनते हैं. जिसकी देश के साथ-साथ विदेशों तक में भी मांग हैं. श्रीनगर के पुराने शहर के नौहट्टा इलाके में एक खास दुकान पर ये खास टोपी बनाई जाती है.सोजनी टोपियों को बच्चों और बड़ो की पसंद को ध्यान में रखते हुए, अलग-अलग रंगों और डिजाइन में बनाया जाता हैं. पहले हज और उमराह पर जाने वाले लोग इन टोपियों को खरीदते थे. लेकिन ये अब आम लोगों की भी पसंद बन गईं हैं. एक ट्रेडिशनल सोजानी टोपी बनाने में महीनों लग सकते हैं. इनकी कीमत 15 सौ से लेकर 20 हजार रुपये तक होती है. सुई से महीन कारीगरी, सुंदर, अट्रैक्टिव, परंपरिक इन टोपियों को एक बार जो पहन लेता है.वो बार-बार इन टोपियों को खरीदता है और पहनता है. ये आखिर कश्मीरी संस्कृति की पहचान जो हैं.</p>
