Surprise Me!

जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी पार्टी से हुए बाहर? जेडीयू का बड़ा बयान  

2026-01-10 1 Dailymotion

क्या जेडीयू के केसी त्यागी पार्टी से बाहर कर दिए गए हैं। ये सवाल इसलिए क्योंकि बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने सीनीयर नेता केसी त्यागी से किनारा कर लिया है। ये हम नहीं कह रहे, बल्कि जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है। राजीव रंजन के मुताबिक केसी त्यागी के बयान पार्टी के स्टैंड से मेल नहीं खाते हैं, वो पार्टी में हैं या नहीं, ये पार्टी को ही नहीं पता है। दरअसल के.सी. त्यागी ने हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग उठाई थी। उनके इस बयान से एनडीए नेताओं ने किनार कर लिया और कहा कि ये उनका व्यक्तिगत बयान है। <br /><br /><br />#JDU, #KCTyagi, #JanataDalUnited, #KCTyagiSeparationwithJDU, #JDUSpokespersonRajivRanjan, #KCTyagiRespectfulExitfromJDU, #JDUandKCtyagiPartWays 

Buy Now on CodeCanyon