योगी सरकार ने प्रभु श्री राम की नगरी यानी कि अयोध्या धाम और पंचकोशी परिक्रमा मार्ग के भीतर नॉनवेज की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है...ये आदेश होटल, ढाबे, दुकानों के साथ-साथ ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनियों पर भी लागू होगा...यहां तक कि गेस्ट हाउस और होम-स्टे में नॉनवेज परोसने पर भी रोक लगा दी गई है...इस प्रतिबंध पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। इस फैसले के बाद संत समाज में बड़ी खुशी देखी गई। संत समाज यूपी की योगी सरकार को धन्यवाद कह रहे हैं। <br /><br /><br />#ayodhyanews, #ayodhyalatestnews, #ayodhyanonvegban, #ayodhyabanonnonveg
