बीजेपी ने केरल के विधानसभा चुनाव के लिए कमर कस ली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात केरल के तिरुवनंतपुरम पहुंचे थे। जिसके बाद रविवार को शाह ने राज्य की राजधानी में कई राजनीतिक, संगठनात्मक कार्यक्रमों में शामिल हुए। गृह मंत्री ने स्थानीय निकाय चुनाव में जीते हुए बीजेपी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की और उन्हें संबोधित किया। शाह ने कहा कि हमारा लक्ष्य है केरल को विकसित बनाना। उन्होंने बीजेपी के प्रतिनिधियों को जीत का मंत्र दिया। <br /><br /><br />#KeralaAssemblyElections, #BJPKeralacampaign, #AmitShahKeralavisit, #keralaelectionstrategy, #Keralapoliticalevents, #KeralaNDAalliance, #Keralaboothlevelstrategy
