Hema Malini Viral Video: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और बीजेपी की सांसद हेमा मालिनी यूं तो हमेशा ही सुर्खियों में रहती है. लेकिन इस बार वो अपने कथित खराब व्यवहार के कारण ट्रोल हो रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उनके चेहरे के हाव-भाव को लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो एक पुरस्कार वितरण समारोह का मालूम होता है. बताया जा रहा है कि ये कार्यक्रम उनके संसदीय क्षेत्र मथुरा में आयोजित हुआ था. वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी खिलाड़ियों को मेडल दे रही हैं, लेकिन उनके चेहरे पर न मुस्कान है और न ही उत्साह. इसी बात को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं कि अगर जनता या खिलाड़ियों से मिलना पसंद नहीं है, तो चुनाव ही क्यों लड़ते हैं. <br /> <br />#HemaMalini, #HemaMaliniViralVideo, #MedalDistribution, #HemaMaliniTrolled, #ViralVideo, #SocialMediaReaction, #FansAngry, #BollywoodNews, #CelebrityControversy, #JayaBachchan, #PublicReaction, #AwardCeremony, #IndianCelebrities, #TrendingNews<br /><br />~PR.115~ED.118~
