मुंबई में बीएमसी चुनावों से पहले राजनीति गरमाई हुई है। राज ठाकरे ने तमिलनाडु बीजेपी नेता अन्नामलाई को रसमलाई कहकर मजाक उड़ाया, जिससे राजनीतिक हलचल बढ़ गई। अन्नामलाई ने जवाब में चुनौती दी और कहा कि उन्हें धमकियों से डर नहीं लगता। दोनों नेताओं के बीच टकराव शहर के मतदाताओं और चुनावी माहौल को प्रभावित कर रहा है। सोशल मीडिया और गलियों में भी यह बहस तेजी से फैल रही है। जानिए पूरी कहानी, राज ठाकरे और अन्नामलाई की जंग और बीएमसी चुनाव पर इसके असर को वनइंडिया हिंदी पर। <br /> <br />#MumbaiPolitics #BMCElection2026 #RajThackeray #Annamalai #MaharashtraNews #PoliticalDrama #BMC2026 #OneIndiaHindi #ElectionUpdate #BreakingNews <br />
