ईरान में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय नजरें इस पर टिक गई हैं। सर्वोच्च नेता खामेनेई की हालिया चालों ने रूस और अमेरिका के बीच टकराव की संभावना बढ़ा दी है। अमेरिका अब हमला करने में हिचकिचा सकता है, जबकि ईरान अपनी रणनीति को मजबूत कर रहा है। इस वीडियो में जानिए खामेनेई का असली प्लान, ट्रंप और पुतिन के बीच संभावित टकराव, और ईरान के कदमों का वैश्विक राजनीति पर क्या असर पड़ सकता है। पूरा विश्लेषण देखें और समझें कि अब दुनिया किस मोड़ पर खड़ी है। <br /> <br />#IranProtests #Khamenei #Trump #Putin #USvsIran #WorldPolitics #MiddleEastTension #BreakingNews #Geopolitics #GlobalConflict<br /><br />~HT.410~
