मेरठ दलित महिला हत्याकांड को लेकर सियासत और तेज़ हो गई है। इस मामले में सांसद मनोज कुमार ने बीजेपी और उत्तर प्रदेश सरकार पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने दावा किया कि पीड़िता रूबी पर लगाए गए आरोप झूठे हैं और सच्चाई को दबाने की कोशिश की जा रही है। <br />सांसद मनोज कुमार ने सवाल उठाया कि अगर यूपी में कानून-व्यवस्था इतनी मज़बूत है, तो फिर दलित महिलाओं की सुरक्षा को लेकर लगातार घटनाएं क्यों सामने आ रही हैं? उन्होंने सरकार की कार्यप्रणाली पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्रवाई सिर्फ बयानबाज़ी तक सीमित है। <br /> <br />इस बयान के बाद सियासी माहौल और गरमा गया है। विपक्ष ने सरकार से निष्पक्ष जांच, दोषियों पर सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय देने की मांग की है। वहीं, बीजेपी की ओर से इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया जा रहा है। <br /> <br /> <br /> <br />यह मामला अब सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि दलित सुरक्षा, महिला अधिकार और सत्ता की जवाबदेही से जुड़ा बड़ा सवाल बन चुका है। <br /> <br /> <br /> <br />इस वीडियो में जानिए— <br /> <br />– मेरठ दलित महिला हत्याकांड का पूरा मामला <br /> <br />– सांसद मनोज कुमार के बयान और आरोप <br /> <br />– बीजेपी और यूपी सरकार का पक्ष <br /> <br />– यूपी में दलित सुरक्षा को लेकर उठते सवाल <br /> <br />#Meerut #MeerutRubyCase #MeerutKapsadRubyCase #UPCrime #OneindiaHindi #MeerutMurderCase#oneindiahindi #वनइंडिया #hindinews #aajkitaazakhabar #breakingnews #latestnewsinhindi #topnews<br /><br />~HT.318~ED.276~
