पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बांग्लादेश में अब एक और हिंदू युवक की हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश के चटगांव के डागनभुइयां में 11 जनवरी की रात 28 साल के हिंदू युवक समीर दास पर हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया...समीर पेश से ऑटो चालक था। हत्यारों ने हत्या के बाद ऑटो भी लूट लिया...इस घटना के बाद भारत में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। एनडीए नेता इस घटना की निंदा कर रहे हैं।<br /><br /><br />#Bangladesh, #BangladeshManMurder, #HinduManMurderinBangladesh, #Dhaka
