इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने उत्तर प्रदेश के कुख्यात निठारी कांड (Nithari Case) की उन डरावनी यादों को ताजा कर दिया है, जिन्हें देश भूलना चाहता था। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार (Cooch Behar) जिले के दिनहाटा इलाके से जो मंजर सामने आया है, वह किसी डरावनी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है। यहाँ एक बेघर बुजुर्ग की बेरहमी से हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई ताकि कातिल उसकी लाश के टुकड़ों को पकाकर अपना पेट भर सके। <br /> <br />#WestBengalNews #CoochBehar #CrimeNews #OneindiaHindi #BreakingNews #CannibalismCase<br /><br />~PR.250~HT.408~ED.108~
