करौली जिले में सरसों की फसल का रकबा लगातार बढ़ रहा है और उपज उल्लेखनीय स्तर पर दर्ज हो रही है।<br />औसतन सवा दो से ढाई लाख मीट्रिक टन उत्पादन किसानों के लिए आर्थिक संबल बना है।<br />विशेषज्ञों का मानना है कि स्थानीय स्तर पर ऑयल प्रोसेसिंग यूनिटें स्थापित हों तो रोजगार बढ़ेगा।<br />मौसम अनुकूल रहने से इस वर्ष भी सरसों की बंपर पैदावार की उम्मीद की जा रही है।
