Iran-US War Alert: क्या ईरान पर हमला होने वाला है? कनाडा और अन्य देशों की 'Leave Iran' एडवाइजरी ने दुनिया भर में खतरे की घंटी बजा दी है। जानिए क्यों ईरान का आसमान खाली हो रहा है और क्या हम तीसरे विश्व युद्ध की दहलीज पर हैं। <br />ईरान में इस वक्त जो सन्नाटा पसरा है, वह किसी बड़े तूफान का संकेत दे रहा है। कनाडा सरकार ने अपने नागरिकों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है— "Leave Iran Immediately" (तुरंत ईरान छोड़िए)। यह सिर्फ एक सामान्य ट्रैवल एडवाइजरी नहीं है, बल्कि एक रेड सिग्नल है। बताया जा रहा है कि ईरान में कांसुलर मदद देना अब लगभग नामुमकिन हो गया है और फ्लाइट्स लगातार सस्पेंड हो रही हैं। <br />मिडिल ईस्ट में अमेरिका की सैन्य हलचल अपने चरम पर है। अमेरिकी एयरक्राफ्ट कैरियर और मिसाइल डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर हैं। वहीं, ईरान ने भी साफ कर दिया है कि अगर हमला हुआ, तो अंजाम पूरी दुनिया भुगतेगी। इस वीडियो में हम विश्लेषण करेंगे कि क्या ईरान का हाल भी यूक्रेन जैसा होने वाला है? क्यों नागरिकों को तुर्की और आर्मेनिया के रास्ते भागने को कहा जा रहा है?#IranConflict #WorldWar3 #MiddleEastCrisis #OneindiaHindi #Geopolitics <br />
