बिहार में इस साल मकर संक्रांति के मौके पर आयोजित होने वाले चूड़ा दही भोज को लेकर सियासत गरम है। इस बीच सबकी नजर जनशक्ति जनता दल और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित चूड़ा दही भोज पर है। दही-चूड़ा भोज के लिए लालू यादव तेज प्रताप यादव के आवास पर पहुंच चुके हैं। वहीं तेज प्रताप यादव द्वारा आयोजित दही-चूड़ा भोज में एनडीए नेता भी शामिल हो रहे हैं। एनडीए नेताओं ने इसे केवल एक परंपरा बताते हुए हिंदू धर्म में सभी का सम्मान होने की बात कही है।<br /><br />#BiharPolitics #MakarSankranti #DahiChura #TejPratapYadav #LaluYadav #RJD #NDA #PoliticalTradition #FestivalPolitics #CulturalUnity #HinduTradition #IndianPolitics #BiharNews #PoliticalUpdates<br />
