गोवा विधानसभा सत्र के दौरान आप विधायक वेंजी वीगास ने देश की आजादी की बात करते हुए आरएसएस को लेकर तीखा हमला किया है। इस दौरान उन्होंने भरे सदन में कहा कि देश की आजादी में आरएसएस का कोई योगदान नहीं है। वीगास के इस बयान के बाद सियासी घमासान शुरू हो गया है। बीजेपी नेताओं ने वीगास के बयान पर कड़ा पलटवार किया है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद विधायक वेंजी ने अपने बयान को सही करार दिया है। उन्होंने बताया कि मैंने कुछ गलत नहीं कहा है। फिलहाल वेंजी के बयान पर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है।<br /><br /><br /><br />#GoaPolitics #GoaAssembly #AAP #VengyVegas #RSS #PoliticalControversy #BJP #FreedomStruggleDebate #IndianPolitics #PoliticalRow #GoaNews #BreakingPolitics<br />
