Surprise Me!

Makar Sankranti: Kharmas खत्म होने के बाद भी क्यों नहीं होंगी शादियां? कब से शुरू होंगे शुभ कार्य?

2026-01-14 6 Dailymotion

Kharmas खत्म होने के बाद भी क्यों नहीं शुरू हो रहे मांगलिक कार्य? जानिए मकर संक्रांति के बाद भी शादियों पर लगी रोक का असली ज्योतिषीय कारण। <br />हर साल मकर संक्रांति के आते ही हिंदू परिवारों में शादियों और शुभ कार्यों की चर्चा शुरू हो जाती है। आम धारणा है कि सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करते ही 'खरमास' समाप्त हो जाता है और शहनाइयां बजने लगती हैं। लेकिन इस साल यानी 2025-26 में गणित थोड़ा अलग है। खरमास खत्म होने के बावजूद फिलहाल कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकेगा। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है और इसके पीछे कौन सा ग्रह जिम्मेदार है? <br />ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विवाह और सौभाग्य के लिए 'शुक्र ग्रह' (Venus) का उदय होना अनिवार्य है। इस बार शुक्र ग्रह 11 दिसंबर 2025 से ही 'अस्त' अवस्था में है। जब भी शुक्र अस्त होता है, तो हिंदू धर्म में विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे शुभ कार्य वर्जित माने जाते हैं। शुक्र ग्रह के उदित होने तक भक्तों को इंतजार करना होगा। <br />About the Story: <br />Even after the end of Kharmas on Makar Sankranti, auspicious events like weddings and housewarmings will not begin immediately. The primary reason is the combustion of Venus (Shukra Ast). This video explains the astrological significance of Venus in Hindu marriages and provides the specific dates when the wedding season will finally resume in 2026. <br /> <br />#Kharmas #MakarSankranti #ShubhMuhurat #OneindiaHindi #ShukraAst #WeddingSeason2026<br /><br />~ED.110~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon