देश की सियासत में बुधवार को चर्चा रही तेज प्रताप यादव के दही- चूड़ा भोज की। खास बात ये रही कि इस भोज में बीजेपी के दिग्गज तो पहुंचे ही..लेकिन बेटे से नाराज चल रहे लालू यादव भी पहुंच गए। लालू यादव आंख की सर्जरी की वजह से काला चश्मा लगाकर पहुंचे थे। लेकिन लालू धूप की तेज रोशनी से थोड़ा सा असहज थे। पिता की असहजता को बेटे तेज प्रताप ने तुरंत समझा और तौलिया उनके सिर पर रख दी। लेकिन ये पल किसी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया और सोने पर सुहागा तब हुआ जब लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भोज की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा "आज तेजप्रताप भैया के दही चूड़ा भोज के बीच पिता–पुत्र के बीच स्नेह और प्यार भरी कुछ तस्वीर निकल कर सामने आई..."।हालांकि ये एक परिवार के बीच तनाव खत्म होने का संकेत माना जा रहा है<br /><br /><br />#tejpratapmakarsankrantibhoj, #laluyadavreachedtejpratapresidence, #tejprataplaluyadav, #laluyadav, #tejpratapyadav
