ईरान में विरोध प्रदर्शन फैलते ही सरकार ने डिजिटल मोर्चे पर बड़ा कदम उठाया है। अयातुल्ला खामेनेई के पास मौजूद कथित “किल स्विच” ने एलन मस्क की स्टारलिंक सेवा को ठप कर दिया। यह वही सैटेलाइट नेटवर्क है, जो विरोधियों और नागरिकों को इंटरनेट का सहारा देता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक जीपीएस इंटरफेरेंस और बड़े पैमाने पर सिग्नल जामिंग के जरिए स्टारलिंक को ब्लॉक किया गया। इस वीडियो में जानिए कि कैसे ईरान ने डिजिटल नियंत्रण बढ़ाया, इंटरनेट कटौती का असर और क्या यह सिर्फ जानकारी रोकने की कोशिश है या विरोध को दबाने की रणनीति? <br /> <br />#IranProtests #StarlinkDown #KhameneiKillSwitch #IranNews #MuskStarlink #DigitalCensorship #IranCrisis #MiddleEastNews #InternetShutdown #TechPolitics<br /><br />~HT.318~
