ईरान में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच बड़ा सवाल उठ रहा है, आखिर मस्जिदों को जला कौन रहा है? ईरानी सरकार का दावा है कि यह आंदोलन सिर्फ आंतरिक असंतोष नहीं, बल्कि इसके पीछे बाहरी ताकतों की साजिश है. अमेरिका और इजरायल पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि वे ईरान में दंगे भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप और बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर उठे सवालों ने इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय बहस बना दिया है. इस वीडियो में जानिए ईरान के ताजा हालात, खामेनेई की सख्त कार्रवाई और यह पूरा विवाद किस दिशा में बढ़ रहा है. <br />#IranProtests #IranUnrest #MiddleEastCrisis #Khamenei #Trump #Netanyahu #Geopolitics #WorldNews #BreakingNews #IranLatest<br /><br />~ED.348~
