Mumbai BMC Election News: मतदान के बाद उंगली पर लगाई जाने वाली स्याही को पोंछने के आरोपों पर चुनाव आयोग ने सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि स्याही पोंछकर वीडियो बनाना और मतदाताओं में भ्रम फैलाना गैरकानूनी है और ऐसे मामलों में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई व्यक्ति स्याही हटाकर दोबारा मतदान की कोशिश करता पाया गया, तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी। यह मामला मुंबई बीएमसी चुनाव और महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनावों के बीच सामने आया है, जिस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएँ भी तेज हो गई हैं। <br /> <br />#VotingInkControversy <br />#ElectionCommissionWarning <br />#मतदानस्याही <br />#बोगसमतदान <br />#BMCElection <br />#MumbaiElection <br />#MaharashtraElections <br />#VotingInkVideo <br />#चुनावआयोग <br />#ElectionCommissionIndia <br />#VotingFraud <br />#InkOnFinger <br />#BreakingNews <br />#IndianElections <br />#मतदानसमाचार <br />#PoliticalNewsIndia
