बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को अपना 70वां जन्मदिन मनाया। लखनऊ में इस मौके पर बीएसपी मुख्यालय पर मायावती ने पत्रकारों को संबोधित भी किया...मायवाती ने मीडिया को संबोधित करते हुए कई बड़ी बातें कही। जिसमें सबसे बड़ी बात थी विपक्ष के गठबंधन के साथ नहीं आने की। मायावती ने साफ किया कि जब बीएसपी गठबंधन में चुनाव लड़ती है तो दलित वोट गठबंधन की पार्टियों को पहुंच जाता है जिसका सीधा नुकसान हमें होता है।<br /><br /><br />#Mayawati, #BahujanSamajParty, #UttarPradeshpolitics, #2027UttarPradeshassemblyelections, #Mayawati70thbirthdaycelebration, #BSPsoloelectionstrategy, #BrahmincommunitysupportBSP, #BlueBookreleaseMayawati
