जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी एक बार फिर चर्चा में हैं और इस बार उनके चर्चा में रहने की वजह कांग्रेस पर दिया उनका बयान है। मदनी ने अपने सोशल मीडिया पर लिखकर कांग्रेस पर कई बड़ी बातें कहीं और आरोप लगाया कि, "कांग्रेस ने अपने शासन में नफरत की राजनीति पर जो लचीली नीति अपनाई, उसने देश और संविधान दोनों को बड़ा नुकसान पहुंचाया। कांग्रेस के नेताओं ने सांप्रदायिक शक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने से परहेज किया, जिससे उन्हें फलने-फूलने का अवसर मिला"। मदनी के इस बयान पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। बीजेपी नेता मदनी के बयान पर कांग्रेस और मदनी दोनों पर ही निशाना साध रहे हैं।<br /><br /><br /><br />#arshadmadanicontroversy, #arshadmadanioncongressparty, #CongresspolicyoncommunalismharmedConstitution, #congresspolicyoncommunalism, #arshadmadanifamilytree, #arshadmadanicongressleader, #maulanaarshadmadani<br />
