Surprise Me!

Iran में 12,000 भारतीयों की जान खतरे में? भारत के Operation Swadesh से खलबली! क्या होने वाला है

2026-01-16 12 Dailymotion

Iran में बिगड़ते हालात के बीच Operation Swadesh के तहत पहली Flight दिल्ली पहुंच रही है। क्या ईरान और अमेरिका के बीच युद्ध छिड़ने वाला है? जानिए भारत सरकार के इस बड़े मिशन की पूरी सच्चाई। <br />ईरान में हालात हर बीतते पल के साथ बेहद तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। राजनीतिक अस्थिरता और हिंसक प्रदर्शनों के बीच सड़कों पर गोलियों की आवाजें गूंज रही हैं। इंटरनेट बंदी और सुरक्षा बलों की भारी तैनाती ने आम जनजीवन को ठप कर दिया है। ऐसे संकटपूर्ण समय में भारत सरकार ने अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए 'ऑपरेशन स्वदेश' (Operation Swadesh) का आगाज़ कर दिया है। आज इस मिशन की पहली विशेष उड़ान तेहरान से दिल्ली पहुंचेगी, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय छात्र और नागरिक वापस लौट रहे हैं। <br />ईरान में इस वक्त करीब 10 से 12 हजार भारतीय नागरिक मौजूद हैं, जिनमें 3,000 के करीब मेडिकल छात्र भी शामिल हैं। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान में हालात अब सिर्फ आंतरिक अशांति तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वहां युद्ध जैसे हालात (War-like situation) बनते जा रहे हैं। अमेरिका और उसके सहयोगी देशों की सैन्य गतिविधियों ने इस तनाव को और बढ़ा दिया है। ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्ला अली खामेनेई की चेतावनी के बाद भारत ने बिना समय गंवाए अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने का फैसला लिया। <br />भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने ईरान के लिए ट्रेवल एडवाइजरी जारी कर दी है। दूतावास लगातार वहां फंसे व्यापारियों, छात्रों और धार्मिक यात्रियों के संपर्क में है। 'ऑपरेशन स्वदेश' के तहत रजिस्ट्रेशन और पासपोर्ट की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। यह मिशन न केवल भारतीयों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि दुनिया को यह संदेश भी दे रहा है कि संकट चाहे कितना भी बड़ा हो, भारत अपने नागरिकों को अकेला नहीं छोड़ता। <br />About the Story: <br />The Indian government has launched 'Operation Swadesh' to evacuate its citizens from Iran due to worsening political instability and the threat of military conflict. Amid violent protests and potential US intervention, the first rescue flight from Tehran is landing in Delhi today to bring back stranded Indian students and professionals. <br /> <br />#OperationSwadesh #IranCrisis #BreakingNews #OneindiaHindi<br /><br />~ED.104~HT.408~

Buy Now on CodeCanyon