ऑपरेशन सिंदूर की दहशत को लेकर लेकर लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर हाफिज अब्दुल रऊफ ने एक सार्वजनिक बयान दिया है। उन्होंने एक सभा में अपने भाषण के दौरान माना कि ऑपरेशन सिंदूर एक बड़ा ऑपरेशन था। इस दौरान उसने कहा है कि भारतीय हमले से हमें अल्लाह ने बचाया है। अब्दुल रऊफ के बयान के बाद भारत में भी सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। हालांकि, विपक्ष अभी भी ऑपरेशन सिंदूर द्वारा पाकिस्तान में हुई बर्बादी को लेकर भी सवाल खड़े कर रहा है। बीजेपी नेताओं ने विपक्ष के सवालों को खारिज करते हुए कहा है कि विपक्ष कितने ही सवाल उठाए, परंतु हमारी सेना ने पाकिस्तान को औकात दिखा दी है।<br /><br /><br />#OperationSindoor #IndianArmy #CounterTerrorism #NationalSecurity #LashkarETaiba #HafizAbdulRauf #IndiaPakistan #DefenceNews #Terrorism #BJP #IndianPolitics #SecurityForces #AntiTerrorOps<br />
