महाराष्ट्रः देश के सबसे अमीर नगर निकाय, बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानि कि बीएमसी के नतीजों पर न केवल महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश की नजर है। बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन के 29 में से अधिकांश नगर निगमों में बढ़त हासिल करने और शुरुआती रुझानों में बीएमसी में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन के बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है। वहीं महायुति की जीत को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह है। वहीं एनडीए नेताओं ने जीत में बढ़त को लेकर जनता का आभार जताया है।<br /><br /><br />#BMCResults #BMCElections #MumbaiCivicPolls #Mahayuti #BJP #ShivSena #NDA #MaharashtraPolitics #ElectionResults #MumbaiNews #UrbanElections #IndianPolitics #VoterMandate<br />
