पटना, बिहार : बिहार की राजधानी पटना के बापू सभागार में आचार्य प्रशांत का लाइव सेशन हुआ। इस दौरान आचार्य प्रशांत ने समय पर बात की। आचार्य प्रशांत बोले कि कुछ भी छोड़ दो समय उसको नष्ट-भ्रष्ट करके ही छोड़ता है। इसीलिए माया को काल भी कहा गया है और माया से मुक्त होने को कालातीत जाना भी कहा गया है। इस दौरान आचार्य प्रशांत ने आत्मा के शाश्वत रूप पर चर्चा की।<br /><br /><br />#AcharyaPrashant #patnasession #acharyaprashantmotivation
