बीएमसी चुनाव में महायुति ने कुल 227 में से 118 सीटें अपने नाम कर ली हैं। ये जीत बेहद अहम और बड़ी मानी जा रही है। क्योंकि पहली बार बीएमसी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। लेकिन कांग्रेस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जीत का दावा कर कांग्रेसी मेयर बनाने की बात कहने वाली कांग्रेस महज 24 सीटों पर ही सिमट गई है। इस हार के बाद कांग्रेस में ही घमासान शुरू होता दिख रहा है। कांग्रेस के एमएलसी भाई जगताप ने कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष वर्षा गायकवाड़ के इस्तीफे की मांग कर दी है, उन्होंने इस मांग को मूल जिम्मेदारी बताया है। भाई जगताप के इस बयान के बाद सियासत भी शुरू हो गई और बीजेपी को बड़ा मौका मिल गया। बीजेपी के मुताबिक दिल्ली में राहुल-प्रियंका, राजस्थान में गहलोत-पायलट, कर्नाटक में सिद्धारमैया-डीके..ये सभी आपस में ही लड़े जा रहे हैं। <br /><br /><br />#BMCElectionResults, #MumbaiCongresscrisis, #BhaiJagtapstatement, #VarshaGaikwadresignationdemand, #BMCelectiondefeat, #Congressinfighting, #Mumbaipoliticscontroversy, #ElectionCommissionallegations, #Muslimvotedivision, #Congressleadershipcrisis
