<p>प्रयागराज, माघ मेला 2026: शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके शिष्यों को पुलिस ने रोक दिया, जिसके बाद मेला स्थल पर धक्का-मुक्की और हंगामा हो गया।<br>पुलिस ने शिष्यों को दौड़ाकर हिरासत में लिया और एक साधु को चौकी में गिरा-गिराकर पीटा।<br>शंकराचार्य की पालकी संगम से 1 किमी दूर ले जाई गई और उनका स्नान रुक गया।<br>शंकराचार्य ने आरोप लगाया कि यह सरकार और अधिकारियों की साजिश है।</p>
