असमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया। 86 किलोमीटर लंबा काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर्यावरण के प्रति जागरूक नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6,957 करोड़ के काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी है। इस कॉरिडोर का मकसद ट्रैफिक जाम को कम करना और यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के आसपास वन्यजीवों की रक्षा करना है। वहीं पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए बताया कि आपको कांग्रेस से सावधान होने की जरूरत है क्योंकि कांग्रेस की नीति ही घुसपैठियों को बचाने की है।<br /><br /><br />#NarendraModi #KazirangaCorridor #Assam #InfrastructureDevelopment #NationalHighway #EcoFriendlyProject #WildlifeProtection #UNESCOWorldHeritage #NortheastIndia #PMModi #DevelopmentAgenda #IndianPolitics #BreakingNews<br />
