Surprise Me!

संगीतकार एआर रहमान के बयान से चढ़ा सियासी पारा, भड़की बीजेपी

2026-01-18 9 Dailymotion

भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी अनोखी धुनों और क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड में सांप्रदायिक भेदभाव को लेकर बड़ी बात कही थी। आर रहमान ने कहा था कि अब उन्हें बॉलीवुड से काम मिलना कम हो गया है। इसकी संभावित वजह रहमान ने कम्युनल बताई थी। लेकिन काफी आलोचनाओं के बाद उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सफाई भी दी और कहा कि, "मेरे लिए संगीत हमेशा से लोगों और संस्कृति से जुड़ने, उन्हें सेलिब्रेट करने और सम्मान देने का जरिया रहा है, भारत मेरा घर, मेरी प्रेरणा और गुरु भी है, मेरा उद्देश्य कभी किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था"। पिछले 2 दिनों में हुए इस बयान और सफाई के घटनाक्रम पर राजनीति भी हो रही है। पक्ष के नेता केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। र कह रहे हैं कि अब बॉलीवुड भी बदल गया है। जबकि बीजेपी के मुताबिक एआर रहमान का शर्म आनी चाहिए। इस देश ने उन्हें क्या कुछ नहीं दिया है, अफवाहें क्या होती है, बीजेपी पूछ रही है। <br /><br /><br />#ARRahman, #Bollywoodprejudice, #Indianmusic, #MaaTujheSalaam, #VandeMataram, #multiculturalmusic, #SecretMountainvirtualband, #Ramayanascore, #HansZimmer, #musicunityIndia

Buy Now on CodeCanyon