पीएम नरेंद्र मोदी एक दिवसीय असम के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कालीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखी। उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया औऱ कहा कि, कांग्रेस ने असम की मिट्टी को घुसपैठियों को सौंप दिया था। इनकी सरकार के दौरान असम में घुसपैठ बढ़ती गई। कांग्रेस को असम के इतिहास, संस्कृति और आस्था से कोई सरोकार नहीं था। जबकि कांग्रेस पीएम मोदी के वार का पलटवार कर रही है। कांग्रेस की माने तो घुसपैठ की समस्या बड़ी है और रोकना केंद्र सरकार का काम है। <br /><br /><br />#PMModi, #PMModiAssamVisit, #PMModiTargtesCongress, #PMNarendraModi, #Assampolitical #instability, #Assamviolence, #CongressinAssam, #Assamdevelopment, #BJPinAssam, #Assaminfrastructureprojects, #Assaminfiltration
