सवाईमाधोपुर. जिले में पहली बार आयोजित अमरूद महोत्सव किसानों के लिए नई उम्मीद लेकर आया है। रविवार को दशहरा मैदान में हुए उद्घाटन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और कृषि, उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने घोषणा की कि सवाईमाधोपुर में 150 करोड़ रुपये की लागत से अमरूद प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किया जाएगा। इससे स्थानीय किसानों को अपने उत्पादों के विपणन और मूल्यवर्धन का लाभ मिलेगा।<br /><br />किसानों की आय बढ़ाने की दिशा में कदम<br />लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अमरूद महोत्सव इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने बताया कि अमरूद सस्ता फल होते हुए भी अत्यधिक स्वास्थ्यवर्धक है और इसके प्रसंस्करण से बने जूस, पल्प, अचार और मिठाइयों की मांग देश-विदेश में बढ़ सकती है।<br /><br />राज्य सरकार का संकल्प<br />कृषि मंत्री डॉ. मीणा ने कहा कि राजस्थान में 14 हजार हैक्टेयर में अमरूद की खेती होती है, जिसमें से 11 हजार हैक्टेयर अकेले सवाईमाधोपुर में है। वर्तमान में किसानों की सालाना आय 600-700 करोड़ रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1500-1600 करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सवाईमाधोपुर का अमरूद यहीं पर खपाया जाएगा और किसानों को दिल्ली या अन्य शहरों में बेचने की मजबूरी नहीं रहेगी।<br /><br />किसानों और कार्यकर्ताओं का उत्साह<br />कार्यक्रम में किसानों ने लोकसभा अध्यक्ष को हल और कुड़ी भेंट कर सम्मानित किया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया। समारोह में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विशेषज्ञ और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
