Surprise Me!

2016 की यादों में खोई नजर आईं Triptii Dimri, बोलीं “2016 : When modeling was new…dreams were big"

2026-01-18 1,011 Dailymotion

मशहूर एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी अपनी पुरानी यादों में खोई हुईं नजर आईं। तृप्ति ने रविवार को साल 2016 की कुछ थ्रोबैक तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की हैं। एक्ट्रेस ने बताया कि यही वो समय था जब उन्होंने मॉडलिंग की शुरुआत की थी और उनके सपने बहुत बड़े थे। पहली तस्वीर में तृप्ति घर पर खड़ी नजर आ रही हैं, जिसमें वे स्ट्राइप्ड क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स पहने हुए हैं। एक दूसरी तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट फोटो कोलाज है, जिसमें तृप्ति कैमरे के सामने अलग-अलग एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं। वहीं एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस अपने दोस्तों के साथ सेल्फी लेते हुए मुस्कुराती नजर आती हैं। वहीं एक और फोटो में वे लेटी हुई दिखीं जिसमें उनके बाल चेहरे पर बिखरे हुए हैं और वे क्लोज-अप सेल्फी क्लिक कर रही हैं।<br /><br /><br />#TriptiDimri #BollywoodActress #ThrowbackPhotos #2016Memories #ModelingDays #CareerJourney #IndianCinema #InstaThrowback #CelebrityLife #OldPictures #BollywoodNews #NationalCrush #LailaMajnu #Bulbbul #Qala #AnimalMovie #FashionThrowback #BlackAndWhite #ActressStyle #Inspiration #DreamBig #Happiness #IANS<br />

Buy Now on CodeCanyon