बाला उस्ताद की स्मृति में रविवार को गुरु गोबिंद सिंघ स्टेडियम में विराट आम दंगल का आयोजन हुआ। जिले के पहलवान शुभम यादव ने आगरा के मोनू पहलवान को हत्था चढ़ाकर चित किया। पूणे के पहलवान शाहरुख पठान ने इरानी दांव लगाकर बनारस के रितेश यादव को चित कर कुश्ती जिती।
