बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन सोमवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन दाखिल एक बड़ा राजनीतिक कार्यक्रम बनने की उम्मीद है, जिसमें देश भर के वरिष्ठ नेताओं के शामिल होने की संभावना है। वहीं नितिन नबीन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के नामांकन दाखिल करने पर बीजेपी नेताओं ने इसे गौरव का पल बताया है। फिलहाल, यह पद केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा के पास है। उन्होंने जून 2019 में बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष का पद संभाला था और बाद में जनवरी 2020 में अमित शाह की जगह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर निर्विरोध चुने गए थे।<br />
