23 जनवरी को आजादी के आंदोनल के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 129वीं जयंती है। अमृतकाल में देश का हर बच्चा, जवान और बुजुर्ग इस अवसर पर नेताजी को याद कर रहा है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक थे. उनका जीवन और देश के लिए समर्पण देशभक्ति की मिसाल है. उनका नारा 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा' आज भी युवाओं में नया जोश भर देता है<br /><br /><br />#NetajiSubhasChandraBose<br />#ParakramDiwas<br />#INA<br />#FreedomFighter<br />#ModiInAndaman
