ग्रेटर नोएडा में 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज की एक नाले में गिरने से मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं लोगों मे इस हादसे को लेकर गुस्सा है और कार्रवाई की मांग भी उठ रही है। वहीं अब इस मामले में नोएडा में इंजीनियर की मौत मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन लिया है। सरकार ने नोएडा के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए अब वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। इस घटना को लेकर राजनीति भी होने लगी है। विपक्ष इस घटना को लेकर सरकार पर हमलावर है। <br /><br />#NoidaEngineerDeath, #CMYogiAction, #NoidaSector150, #NoidaAuthorityCAORemoved, #NoidaLatestNews, #NoidaCEOLokeshM<br />
