सफीना अंसारी बनी सिमरन ठाकुूर, संत कुमार के साथ हिंदू रीति रिवाज से रचाया विवाह
2026-01-20 11 Dailymotion
कल्याणगंज िस्थत महादेवगढ़ मंदिर में सोमवार को अनोखा विवाह हुआ। छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा में रहने वाली सफीना अंसारी ने हिंदू रीति रिवाज से संत कुमार ठाकुर से विवाह रचाया। भगवान महादेव को साक्षी मानकर हिंदू धर्म अपनाते हुए सफीना से सिमरन ठाकुर बनी।