प्रयागराज। संगम तट पर लगे माघ मेले में इस बार साधु–संतों और कल्पवासियों के बीच कई अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं। कोई अपनी कठिन साधना से चर्चा में है तो कोई विचित्र वेशभूषा से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है। इन्हीं में सबसे अलग पहचान बना रहे हैं गूगल गोल्डन बाबा, जिनकी चमक पूरे मेला क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। इनका एक संकल्प है की जब तक योगी प्रधानमंत्री नहीं बन जाते वह जूता चप्पल नहीं पहनेंगे.
