Surprise Me!

swm: कोड्याई गांव में पेयजल टंकी पर चढ़े युवक, अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर हंगामा

2026-01-20 111 Dailymotion

बौली। बौली थाना क्षेत्र में पेयजल टंकी पर चढ़ने की घटनाएँ लगातार सामने आ रही हैं। मंगलवार को कोड्याई गांव में दो युवक—नवीन बेरवा और राजकुमार मीणा—अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के विरोध में पानी की टंकी पर चढ़ गए। अचानक हुई इस घटना से गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुँचे और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया।<br /><br />ग्रामीणों का आरोप<br />ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसे वे नियम विरुद्ध मानते हैं। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई थी। इसी घटना से आक्रोशित होकर दोनों युवक टंकी पर चढ़ गए। ग्रामीणों ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित करने और अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई को रोकने की मांग की।<br /><br />प्रशासन का पक्ष<br />स्थानीय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि गांव में अटल सेवा केंद्र के लिए 40 एयर भूमि आवंटित की गई है। इस भूमि को पंचायत को सुपुर्द करने के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक था। कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों ने विरोध जताया और उसी दौरान महिला चोटिल हो गई। प्रशासन का कहना है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण हटाना जरूरी है, लेकिन ग्रामीणों की शिकायतों और मांगों पर भी विचार किया जाएगा।<br />

Buy Now on CodeCanyon