Surprise Me!

अहमदाबाद के वटवा में वानरवट तालाब किनारे चला बुलडोज़र, 450 निर्माण गिराए

2026-01-20 9,535 Dailymotion

अहमदाबाद महानगरपालिका (मनपा) ने मंगलवार को दक्षिण जोन के वटवा क्षेत्र में स्थित वानरवट तालाब किनारे बुलडोज़र कार्रवाई की। सुबह आठ बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में तालाब किनारे बने छोटे-बड़े 450 कच्चे और पक्के मकान व व्यावसायिक निर्माण ढहा दिए गए। मनपा ओर से यह कदम तालाब क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करने और टी.पी. स्कीम के तहत सार्वजनिक उपयोग की ज़मीन को वापस लेने के लिए उठाया गया है।

Buy Now on CodeCanyon