<p>संभल, उत्तर प्रदेश:<br>संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शरीक साठा के खिलाफ संपत्ति जब्ती (Property Confiscation) की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।<br>वीडियो में संभल एसएसपी कृष्ण बिश्नोई द्वारा इस कार्रवाई की जानकारी दी गई है और संपत्ति जब्ती के दृश्य दिखाए गए हैं।<br>इस कार्रवाई का मकसद है कि कानून तोड़ने वाले और हिंसा फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ा संदेश दिया जा सके। इस घटना से संबंधित पूरी जांच और अधिकारियों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा रहा।<br> </p>
