मोतिहारी (बिहार) : बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मना भारत योजना का लाभ बहुत से गरीबों को मिल रहा है। इस योजना से गरीबों की आखों की रोशनी लौट रही है। इस योजना से ये बात साफ हो गई है कि भारत सरकार गरीबी रेखा में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की चिंता कर रही है। गौरतलब है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है। लाभार्थियों का कहना है कि सरकार की इस योजना से आंखों की रोशनी लौट आई है। <br /><br /><br />#AyushmanBharat #AyushmanCard #PradhanMantriJanArogyaYojana #PMJAY #FreeTreatment #FreeEyeSurgery #CataractSurgery #HealthForAll #HealthcareForPoor #GovernmentScheme #MotiHariNews #BiharNews #RuralHealthcare #HealthAwareness #VisionForAll<br />
