लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एक दिन के हरियाणा दौरे पर हैं। दरअसल राहुल गांधी कुरुक्षेत्र में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने पहुंचे हैं। यहां की पंजाबी धर्मशाला में कांग्रेस का संगठन सृजन अभियान चल रहा है। जिसमें हरियाणा के साथ उत्तराखंड के भी कांग्रेस जिला अध्यक्षों का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर लगा है। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी की इस मीटिंग में सीनियर लीडर्स की एंट्री ही नहीं है। जो ये जाहिर करता है कि कांग्रेस में बड़े स्तर पर गुटबाजी है। <br /><br /><br />#congresstraining, #rahulgandhiinharyana, #trainingcampsession, #Rahulgandhiharyanavisit, #kurukshetranews, #congressdistrictpresidents, #politicaltrainingworkshop, #rahulgandhisecurity
